Blog

  • गाजियाबाद में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, सब इंस्‍पेक्‍टर की दबने से मौत

    परिवार के सदस्यों ने बताया कि सब इंस्‍पेक्‍टर वीरेंद्र मिश्रा परिवार में होने वाली एक शादी में आने वाले थे. लेकिन, रविवार की सुबह जानकारी मिली कि उनका निधन हो गया.

    गाजियाबाद स्थित अंकुर विहार एसीपी कार्यालय में शनिवार-रविवार रात तेज तूफान की वजह से छत गिर गई. जिसमें दबकर एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र मिश्रा के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह घटना हुई तब सब-इंस्पेक्टर सो रहे थे. इस घटना से पुलिस विभाग और सब इंस्पेक्टर के परिवार में गम का माहौल है. वीरेंद्र मिश्रा अंकुर विहार में पेशकार के पद पर तैनात थे. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जांच जारी है.

    परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह परिवार में होने वाली एक शादी में आने वाले थे. लेकिन, रविवार की सुबह जानकारी मिली कि उनका निधन हो गया.

    31 मई को पारिवारिक विवाह समारोह में होना था शामिल

    मृतक के भतीजे अविनाश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे जानकारी मिली थी कि जहां वीरेंद्र मिश्रा सो रहे थे वहां छत गिर गई है. लेकिन, 10 बजे जानकारी दी गई कि उनका निधन हो गया है. वह एक महीने पहले घर आए थे. परिवार में 31 मई को एक शादी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए आने वाले थे. शनिवार की शाम को उनसे बात भी हुई थी. लेकिन, पता नहीं था कि रविवार को इस तरह की घटना हो जाएगी.

    मृतक के चचेरे भाई आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि वीरेंद्र मिश्रा काफी मिलनसार थे. वह 10 साल से गाजियाबाद में थे. इससे पहले वह मथुरा, जयपुर में तैनात रहे हैं. वह महीने में एक से दो बार गांव जरूर आते थे. सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे.

    दिल्‍ली-एनसीआर में दिखा था तूफान का व्‍यापक असर

    बता दें कि शनिवार-रविवार की रात आए तेज तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई. वहीं, जोरदार बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई. तूफान का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला, जहां कई फ्लाइट के रूट को डायवर्ट करना पड़ा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!