Blog

  • Kaanta Laga’ Fame Shefali Jariwala’s Funeral Held in Mumbai

    Shefali Jariwala has been laid to rest at Mumbai’s Oshiwara Crematorium. Her father, brother, and husband performed her last rites as per Hindu traditions.

    For the unversed, this is the same place where Sidharth Shukla’s final rites took place back in 2021. Shefali and Sidharth were seen together in the thirteenth season of the reality show Bigg Boss.Shefali and Hindustani Bhau had formed a close bond during their time in the Bigg Boss house. In fact, she even used to tie rakhi to him.

    Earlier, when Hindustani Bhau visited the RN Cooper Municipal General Hospital where Shefali was taken post her demise, he addressed the media saying, “She was like my family. More than a sister, she was my child”.A lot of members from the fraternity were present at the funeral to pay their last respects.

    Shefali passed away on the night of June 27 after suffering a cardiac arrest. Official confirmation to be out with postmortem reports.

    When her husband took her to the hospital, she was declared dead on arrival by the doctors.

    Meanwhile, the Maharashtra Minister of State for Home Affairs, Yogesh Kadam assured a thorough investigation into the sudden death of the 42-year-old actress.

    Speaking to IANS, he shared, “The police have gathered information, and the investigation is ongoing. If there is any foul play or if any complaint is received, we will definitely examine that angle and conduct a thorough inquiry. We cannot speculate at this stage, but if there is any doubt, action will be taken.”

    Additionally, police have also recorded the statements of eight people in the matter including statements of the family members, servants and the doctor at Bellevue Hospital.

    While the initial reports suggest that Shefali might have suffered a heart attack, the official cause of death is yet to be shared by the doctors who performed the postmortem.

  • Top Economist Envisions India as Developed or Upper-Middle Income by 2047

    Economist Martin Wolf said even with maintaining the current growth rate – which would involve pushing skilling of young workers, expanding education and increasing participation of women in the work force — it is an achievable goalThe goal of making India a developed country by 2047, is “plausible” if the economy stays to the current growth rate of 6 per cent, economist Martin Wolf told in an exclusive interview today. If the growth rate goes slightly higher, the climb might be easier, he said. “I have always felt India could grow at 8 per cent a year. And if that happened, you would definitely become developed”.

    But even with maintaining the current growth rate – which would involve pushing skilling of young workers, expanding education and increasing participation of women in the work force — it is an achievable goal, said the chief economics commentator for Financial Times, London, who received the Commander of the British Empire award in 2000 “for services to financial journalism”. 

    But there is a caveat. During his ongoing visit in Delhi, Mr Wolf said staying on an even course might not push India into a textbook definition of “developed” but it would still be very well off and “sophisticated”.  

    The definition of a “developed country”, he said, varies. “In my definitions, that wouldn’t really make India a developed nation. But that’s a matter of division,” he added.

    But even with maintaining the current growth rate – which would involve pushing skilling of young workers, expanding education and increasing participation of women in the work force — it is an achievable goal, said the chief economics commentator for Financial Times, London, who received the Commander of the British Empire award in 2000 “for services to financial journalism”. But even with maintaining the current growth rate – which would involve pushing skilling of young workers, expanding education and increasing participation of women in the work force — it is an achievable goal, said the chief economics commentator for Financial Times, London, who received the Commander of the British Empire award in 2000 “for services to financial journalism”. 

  • Ships Near Strait of Hormuz Send Deceptive Signals to Deter Attacks

    Vessels near the Strait of Hormuz have been broadcasting unusual messages concerning nationality in a bid to avoid being attacked as doubts linger over the ceasefire between Israel and Iran.

    Vessels near the Strait of Hormuz have been broadcasting unusual messages concerning nationality in a bid to avoid being attacked as doubts linger over the ceasefire between Israel and Iran, according to maritime risk analytics firm Windward and ship tracking data on Thursday.

    The signals have been used since conflict broke out between Israel and Iran early this month, which led the U.S. to strike Iranian nuclear sites.

    U.S. President Donald Trump brokered a ceasefire after 12 days of war but the maritime threat remains elevated, the Joint Maritime Information Center (JMIC) said.

    “The perception among shipowners is that due to the convoluted nature of shipping it’s hard to know or ascertain clearly a chain of ownership to nationalities which may be under higher threat in shipping, namely the UK, U.S. and Israel,” said Ami Daniel, chief executive officer of Windward.

    Fifty-five vessels transmitted 101 atypical messages across the Gulf and Red Sea from June 12-24, Windward said, including “China owned” and “Russian crude”, in the hope of preventing attacks because those countries are less likely to be targeted than Western ships.

  • India Notes Update in US Travel Advisory, Confirms No Change in Level

    Travel advisories are periodically issued by countries based on their “assessment of various factors”, and “we have noted” that the US has updated the travel advisory for India, the Ministry of External Affairs said on Thursday.

    Travel advisories are periodically issued by countries based on their “assessment of various factors”, and “we have noted” that the US has updated the travel advisory for India, the Ministry of External Affairs said on Thursday.


    MEA spokesperson Randhir Jaiswal said this in response to a query on the advisory issued recently by the US for its citizens travelling to India.

    In the June 16 advisory, the US urged its citizens to exercise “increased caution” due to crime and rape, and advised them not to travel to certain parts of central and eastern parts of the country due to terrorism.

    The travel advisory also states that “rape is one of the fastest growing crimes in India” and violent crimes, including sexual assault, happen at tourist sites and other locations.

  • India Opposes SCO Declaration That Removes Pahalgam Reference, Retains Balochistan

    Defence Minister Rajnath Singh at SCO Meet in Qingdao on June 25–26

    Sending a stern message to India’s neighbours, Defence Minister Rajnath Singh has refused to sign a joint statement at a Shanghai Cooperation Organisation meet because it did not mention the Pahalgam terror attack that claimed 26 innocent lives and did not reflect India’s strong position on terror. While skipping any mention of Pahalgam, the document mentioned Balochistan, tacitly accusing India of creating unrest there. Pahalgam’s exclusion from the document appears to have been done at Pakistan’s behest as its all-weather ally, China, holds the Chair now. 

    India has consistently trashed Pakistan’s allegations about its involvement in Balochistan and said Islamabad must look within and stop backing terror instead of making wild allegations. 

    India is not satisfied with the language of the joint document. There was no mention of the terrorist attack in Pahalgam, there was mention of the incidents that happened in Pakistan, so India refused to sign the joint declaration, and there is no joint communique either,” a Defence Ministry source said.

    Mr Singh is currently in China’s Qingdao to attend the SCO Defence Ministers’ meeting. The summit is being attended by member states, including Russia, Pakistan and China, to discuss issues related to regional and international security. Established in 2001, SCO aims to promote regional stability through cooperation. The bloc currently has 10 member states — Belarus, China, India, Iran, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Pakistan, Russia, Tajikistan and Uzbekistan.

    Addressing the summit, the Defence Minister called upon SCO members to unite to eliminate terrorism for collective safety and security. He said the biggest challenges faced by the region are related to peace, security and trust deficit, with radicalisation, extremism and terrorism being the root cause of these problems.

    “Peace and prosperity cannot co-exist with terrorism and proliferation of Weapons of Mass Destruction in the hands of non-state actors and terror groups. Dealing with these challenges requires decisive action. It is imperative that those who sponsor, nurture and utilise terrorism for their narrow and selfish ends must bear the consequences. Some countries use cross-border terrorism as an instrument of policy and provide shelter to terrorists. There should be no place for such double standards. SCO should not hesitate to criticise such nations,” Mr Singh, taking in a veiled swipe at Pakistan.

    Referring to the Pahalgam terror attack, he said India had exercised its right to defend against terrorism and pre-empt as well as deter further cross-border attacks. “During the Pahalgam terror attack, victims were shot after they were profiled on religious identity. The Resistance Front, a proxy of UN-designated terror group Lashkar-e-Taiba (LeT) claimed responsibility for the attack. The pattern of Pahalgam attack matches with LeT’s previous terror attacks in India. India’s zero tolerance for terrorism was demonstrated through its actions. It includes our right to defend ourselves against terrorism. We have shown that epicentres of terrorism are no longer safe and we will not hesitate to target them,” he said.

    He stressed the need to hold perpetrators, organisers, financiers and sponsors of terror and to bring them to justice. He termed any and every act of terrorism as criminal and unjustifiable. SCO members, he said, must condemn this evil unequivocally.

  • पाकिस्तान के कारण तप रहा राजस्थान, 49 डिग्री के पार पहुंचा पारा, IMD ने बताया- आगे कैसा रहेगा मौसम?

    शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक है.

    पाकिस्तान के कारण तप रहा राजस्थान, 49 डिग्री के पार पहुंचा पारा, IMD ने बताया- आगे कैसा रहेगा मौसम?

    बीते कुछ दिनों से राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है राजस्थान में गर्मी रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को तो हद ही हो गई. शुक्रवार को राजस्थान में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में पड़ रही इस भीषण गर्मी के पीछे पाकिस्तान एक बड़ा कारण है. मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने जब इस बात की जानकारी दी तो हर कोई हैरान रह गया. लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताए. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने NDTV से बातचीत में बताया कि इस अत्यधिक तापमान की बड़ी वजह पाकिस्तान के शुष्क इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं हैं. 

    सीमा के उस पार रेगिस्तानी इलाका, वहां की गर्म हवाओं से बढ़ रही गर्मी

    राधेश्याम शर्मा ने कहा,”सीमा के उस पार का इलाका रेगिस्तानी है, और जब पाकिस्तान की ओर से गर्म, सूखी हवाएं इस ओर आती हैं तो तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चला जाता है.” बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान में तापमान 49 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार को राजस्थान के सीमाई जिले श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया. जो इस सीजन का अभी तक सबसे अधिक तापमान है. 

    साल 2016 में फलोदी में 51 डिग्री पहुंचा था पारा

    मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि साल  2016 में फलोदी में 51 डिग्री सेल्सियस का तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो अब तक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. फिलहाल उसके टूटने की संभावना नहीं है, क्योंकि 15 जून से राज्य में प्री-मॉनसून गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं. लेकिन इससे पहले राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी चरम पर है.

    1934 में 50 डिग्री पहुंचा था पारा

    जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक है. शहर में 14 जून 1934 को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

  • ‘बेटा’ बना सोनम का भाई, राजा रघुवंशी के ‘पिंडदान’ में लिया हिस्सा

    राजा के भाइयों सचिन और विपिन द्वारा क्षिप्रा नदी के तट पर ‘पिंडदान’ (मृतकों की आत्मा की शांति के लिए चावल, जौ, आटा और तिल जैसे खाद्य पदार्थों का ढेर चढ़ाना) किया गया. 

    'बेटा' बना सोनम का भाई, राजा रघुवंशी के 'पिंडदान' में लिया हिस्सा

    राजा रघुवंशी मर्डर मामले ने देश को झकझोर कर दिया है. हर किसी की नजर इस मामले में लगी हुई है. हालांकि इस बीच एक खबर ने हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें पवित्र नगरी उज्जैन में राजा रघुवंशी के परिजनों ने दिवंगत आत्मा के लिए ‘पिंडदान’ अनुष्ठान किया. खास बात ये रही कि इस अनुष्‍ठान में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी शामिल हुआ. सोनम को चार अन्य लोगों के साथ अपने पति राजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजा की हत्या तब की गई जब वे दोनों पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में हनीमून मना रहे थे.

    राजा के भाइयों सचिन और विपिन द्वारा क्षिप्रा नदी के तट पर ‘पिंडदान’ (मृतकों की आत्मा की शांति के लिए चावल, जौ, आटा और तिल जैसे खाद्य पदार्थों का ढेर चढ़ाना) किया गया.

    सचिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धवट घाट पर जब हमने पिंडदान किया, तब गोविंद हमारे साथ था.’

    न्‍याय की लड़ाई लड़ रहा हूं: गोविंद

    गोविंद ने दोहराया कि वह राजा के परिवार के साथ खड़ा है, क्योंकि वह न्याय की लड़ाई लड़ रहा है.

    सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई, ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके.

    राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. 

    2 जून को मिला था राजा का शव 

    राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि सोनम घटना के बाद से लापता थी. 

    सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था. 

  • अनन्या पांडे ने करवाई सर्जरी! बदल गया चेहरे का लुक, शेयर की फोटो तो फैंस के उड़े होश, बोले- बर्बाद कर लिया

    सोशल मीडिया पर अनन्या अपनी फिल्मों की अपडेट के साथ-साथ अपनी नई-नई स्टनिंग तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. मगर अब अनन्या की नई तस्वीरों में उनके बदले-बदले दिख रहे चेहरे ने लोगों को चौंका दिया है.

    अनन्या पांडे ने करवाई सर्जरी! बदल गया चेहरे का लुक, शेयर की फोटो तो फैंस के उड़े होश, बोले- बर्बाद कर लिया

    अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होती रहती हैं. कभी अपनी एक्टिंग, तो कभी अपने आईक्यू को लेकर यूजर्स के निशाने पर आती हैं. बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या अपनी फिल्मों की अपडेट के साथ-साथ अपनी नई-नई स्टनिंग तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. मगर अब अनन्या की नई तस्वीरों में उनके बदले-बदले दिख रहे चेहरे ने लोगों को चौंका दिया है. इस बार अनन्या का लुक बदला-बदला सा दिख रहा है, जिस पर वह ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके होठ देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं.

    अनन्या पांडे ने करवाई सर्जरी?

    इन तस्वीरों को शेयर कर अनन्या पांडे ने पोस्ट के कैप्शन में होठ वाला इमोजी भी शेयर किया है, जिसके बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस से सवाल कर दिया कि क्या तुमने भी सर्जरी करवा ली? अनन्या पांडे की इन तस्वीरों पर लाइक की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है. इसमें ज्यादातर यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके होठों को देख उन्हें जमकर ट्रोल किया है, जबकि एक्ट्रेस के फैंस उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं. अनन्या के होठों को देख लोग भद्दे-भद्दे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस उनके इस लुक को स्टनिंग, नाइस और एलिगेंट बता रहे हैं. वहीं, कई ऐसे हैं, जो यह लिख रहे हैं कि सर्जरी करवाने की क्या जरूरत थी. चेहरा बर्बाद कर लिया.

    अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

    हालांकि, अनन्या ने अपने पोस्ट के कैप्शन में होठ वाला इमोजी शेयर किया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की है, उन्होंने सर्जरी करवाई है. फिर भी लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. अनन्या पांडे के फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार केसरी चैप्टर 2 में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार और आर.माधवन अहम रोल में थे. अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्मों ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ और ‘चांद मेरा दिल; शामिल है. इसके अलावा वह अपनी डेब्यू सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन से भी चर्चा में हैं.

  • शादी के मंडप में बैठी थी दुल्हन, तभी सिर पर आकर बैठ गया कबूतर, दूल्हे ने किया ऐसे रिएक्ट, लोग बोले- लड़की किस्मत वाली है

    शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के सिर पर कबूतर आकर बैठा तो वीडियो में देखें दूल्हे राजा ने क्या किया.

    शादी के मंडप में बैठी थी दुल्हन, तभी सिर पर आकर बैठ गया कबूतर, दूल्हे ने किया ऐसे रिएक्ट, लोग बोले- लड़की किस्मत वाली है

    शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के सिर पर आकर बैठ गया कबूतर

    आपके साथ कब क्या कमाल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही बड़ा कमाल हुआ इस दुल्हन के साथ. यह दुल्हन अपने दूल्हे राजा के साथ शादी के मंडप पर बैठी थी और तभी अचानक एक कबूतर आकर उसके सिर पर बैठ गया, लेकिन दुल्हन के साथ बैठे दूल्हे राजा का इस मोमेंट पर क्या रिएक्शन है, यह जरूर वीडियो में देखना. इस अकल्पनीय नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कोई भी इसे देख रहा है, बस खुश हो रहा है. यह वीडियो इतना खूबसूरत है कि इस पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के कमेंट्स से भर गया है.

    दुल्हन के सिर पर बैठा कबूतर (Pigeon sat on the head of the bride)
    चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हुआ. शादी के लाल जोड़े में एक दुल्हन अपने दूल्हे राजा के साथ शादी के मंडप में बैठी हुई थी और पंडित अपनी पूजा पाठ में लगे हुए थे. इतने में एक कबूतर उड़ता हुआ आता है और दुल्हन के सिर पर जा बैठता है. एक बार को दुल्हन घबरा गई, लेकिन उसने सिचुएशन को कंट्रोल किया और फिर इस मोमेंट को एन्जॉय करने लगी. कमाल की बात तो यह है कि दूल्हे राजा खुद इस मोमेंट पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ना ही कबूतर को भगाने की कोशिश की. इस खूबसूरत वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी पढ़ने लायक हैं.

    लोगों ने कहा दुल्हन भाग्यशाली है ( Bride Wedding Viral Video)
    दुल्हन के सिर पर बैठे कबूतर वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘दीदी बहुत भाग्यशाली हो’. दूसरा लिखता है, ‘स्वयं पशुपति नाथ भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया कपल को’. तीसरे ने लिखा है, ‘कबूतर देवी रति का वाहन है, जो प्रेम के देवता की पत्नी है, इस दीदी को देवी रति का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है’. चौथे ने लिखा है, ‘ये पल सबको नहीं मिलता है मेरे दोस्त, बहुत भाग्यशाली हो, जो इनका आशीर्वाद मिला’. एक और लिखता है, ‘कोई पक्षी अपने सिर के ऊपर बैठता है, तो वह बहुत भाग्यशाली होता है’. कुल मिलाकर लोग इस दुल्हन को बहुत भाग्यशाली और दूल्हे को किस्मत वाला बता रहे हैं. 

  • मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, चल रही थीं रस्में, तभी छत के साथ नीचे जा गिरे रिश्तेदार, Video में देखें खौफनाक मंजर

    घर की छत पर शादी का मंडप बना हुआ था और सभी रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन के आस-पास भीड़ लगाकर खड़े थे.

    मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, चल रही थीं रस्में, तभी छत के साथ नीचे जा गिरे रिश्तेदार, Video में देखें खौफनाक मंजर

    मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी छत के साथ नीचे जा गिरे रिश्तेदार

    सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई फनी और शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब शादी से जो वीडियो सामने आया है, वो बहुत ही हृदय विदारक है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन से एक ही आवाज निकलेगी कि ऐसा किसी के साथ भी ना हो. दूर-दराज के एक गांव से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल, छत पर लगे शादी के मंडप पर ऐसा हादसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोगों की चीखें निकल गईं. दरअसल, मंडप से थोड़ी ही दूरी पर छत ढह गई और दूल्हा-दुल्हन के पास खड़े सभी लोग छत के साथ नीचे जा गिरे. गनीमत है कि दूल्हा-दुल्हन सही सलामत है. इस हादसे पर लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं वो भी पढ़ेंगे.

    छत पर बना था शादी का मंडप

    पहले आपको बता दें कि गांव के एक घर की छत पर शादी का मंडप लगा हुआ है. पंडित वेडिंग कपल की शादी करने में मशगूल थे. दूल्हा और दुल्हन के चारों ओर घराती-बराती रिश्तेदार खड़े थे. वहीं, दूल्हे की बाई ओर खड़े रिश्तेदार इस शादी के गवाह बन रहे थे कि इतने में छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया और वहां, खड़े सभी रिश्तेदार छत के साथ जमीन पर जा गिरे. वीडियो में देखने के बाद पता चल रहा है कि इसमें किसी की जान नहीं गई है, लेकिन गिरने वाले यकीनन बुरी तरह जख्मी जरूर हुए होंगे. इस हादसे पर कुछ लोग मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.


    लोगों को हुई गिरने वालों की चिंता
    इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘दूल्हा-दुल्हन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए है, भगवान का आशीर्वाद इन पर बना रहे’. इस हादसे पर कई लोगों ने छत के साथ नीचे गिरने वालों के प्रति हमदर्दी जताई है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. वहीं, इस हादसे को फन समझने वालों में एक ने लिखा है, ‘कैमरामैन नेवर डाइज’. दूसरा लिखता है, ‘इन्होंने सारे घर का सत्यानाश कर दिया’. एक और लिखता है, वाह क्या सीन है’.